21 दिन के लॉकडाउन के बीच द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाली सीए की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित की जाएंगी।
आईसीएआई की परीक्षाएं दो मई से 18 मई के बीच होनी थी जो कि अब 19 जून से चार जुलाई के बीच कराई जाएंगी। इसके अलावा फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम 27, 29 जून, एक जुलाई और तीन जुलाई को होंगे।
पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स और फाइनल ग्रुप के एग्जाम 27 व 29 जून को होंगे। इसकी सूचना वेबसाइट पर भी जारी की जा चुकी है।